भाजपा का सोमवार को जन आक्रोश मोर्चा
शहर के अगले 20 साल की विकास योजना (DP-Development Plan) में अधिकांश खामियां :- नरेंद्र मेहता
मिरा-भाईंदर :- शहर का नया सुधारित डी पी प्लान 28 ऑक्टोबर 2022 को प्रकाशित किया गया है। जिसके सुझाव व आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2022 को थी। जिसको लेकर चार हजार से भी ज्यादा मीरा भाईंदर के जागरूक नागरिकों ने इस प्लान के विरोध में आपत्ति दर्ज की है। प्रस्तावित प्लान में रास्ते, गार्डन, मैदान इत्यादि गलत दर्शाए गए हैं। जिससे शहर की हजारों पुरानी इमारतों, झुग्गी झोपडियों (Slum) का पुर्न: विकास (Redevelopment) असंभव हो जाएगा।
पूर्व विधायक व भाजपा नेता नरेंद्र मेहता ने इसे रद्द करने की मांग को लेकर विशाल जन आक्रोश मोर्चा भायंदर(वेस्ट) के अहिंसा चोक (60 फ़ीट रॉड) से सुबह 10 बजे शुरू होगा।उन्होंने विशाल संख्या में लोगों से उपस्थित रहने की अपील की है।मेहता द्वारा निम्न मुद्दों को उठाया है जिसमे • शहर के मौजूदा रास्ते नहीं बताये गए हैं और पुरानी इमारतों के बीच से रास्ते दर्शाए गए हैं।पुराने आरक्षण पर बनी इमारतों व झुग्गी झोपडियों (Slum) को भी आरक्षण से बाहर नहीं किया गया है।• झुग्गी झोपडियों (Slum) को भी आर झोन नहीं बताया गया है।• उत्तन और भाईंदर पश्चिम के कत्लखाना आरक्षण को नहीं हटाया गया है। • कई पुराने बने पूजा स्थलों को आरक्षित क्षेत्र से बाहर नहीं किया गया है।• रेल परिसर में प्रवासियों के सुविध हेतु रिक्षा स्टैण्ड, बस टर्मिनल, पार्किंग तथा आपातकालीन व्यवस्था की कोई योजना नहीं दर्शाई गई है।
●आने वाले 20 वर्षों में शहर की जनसंख्या व क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए नये विकसित होने वाले क्षेत्र में गार्डन, मैदान, मेडिकल फेसीलिटी, वेटरनिटी (पशु-पक्षियों के लिए) हॉस्पिटल, कॉलेज, पोलिस स्टेशन, सब्जी मार्केट, आई.टी. पार्क, एयर एम्बुलेन्स के आरक्षण नहीं दिखाये गये हैं। • पिछले डी पी में आरक्षित व स्कूल, कॉलेज, गार्डन, मैदान, म्युनिसीपल ऑफिस इत्यादी को हटाकर आर झोन में परिवर्तित किया जिससे प्रतीत होता है कि कुछ लोगों को फायदा पहुँचाने की नियत से डी पी प्लान बनाया गया है। • ऐसी ही बहुत सारी खामियाँ इस प्रस्तावित डी पी प्लान में है।
मेहता ने कहा कि इसलिए हमारी राज्य सरकार से मांग है कि प्रस्तावित डी पी प्लान को तुरंत प्रभाव से रद्द करते हुए इसे मिरा-भाईंदर शहर के नागरिकों के हित के लिए नया प्रस्तावित प्लान बनाने का आदेश जारी करे। इसके विरोध में व मीरा-भाईंदर शहर के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु जनहित की दृष्टि से भाजपा द्वारा शहर की जरूरतों के अनुसार डी पी प्लान नहीं बनाने के विरोध में एक आक्रोश मोर्चा आयोजित किया है।
उन्होंने सभी जागरूक नागरिकों से अपील की है कि शहर के सुनहरे भविष्य के लिए इस शांतिपूर्ण मोर्चे में अधिक संख्या में सहभागी होकर के अपना विरोध दर्ज करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें