नये डीपी प्लान के खिलाफ भाजपा का आंदोलन

नरेंद्र मेहता के नेतृत्व में मनपा मोर्चा

विनोद मिश्र


भायंदर :-
मीरा भायंदर के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मेहता ने मीरा भायंदर के नये डीपी प्लान को तत्काल रद्द करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

 प्रेस कांफ्रेंस में मेहता ने बताया कि इस नए प्लान को लेकर भाजपा सोमवार 12 दिसंबर को मनपा पर विशाल मोर्चा निकालकर आयुक्त दिलीप ढोले को ज्ञापन देगी।मीरा भायंदर विकास योजना और सहायक निदेशक, नगर नियोजन, ठाणे शाखा के किशोर पाटिल को दिए पत्र में उन्होंने आपत्तियां दर्ज करवाई हैं।उन्होंने कहा कि आनेवाले समय को ध्यान में रखकर प्लान नहीँ तैयार किया है, इसलिए इसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए और इसे बनाने की जवाबदारी मीरा भायंदर महानगरपालिका प्रशासन को ही दी जानी चाहिए।

ज्ञात हो नए डीपी पर रार  हेराफेरी (मैनिप्यूलेट) करने के आरोप लग रहे हैं, और अबतक 3500 से अधिक आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं।  मीरा भायंदर शहर के नए विकास प्रारूप नक्शा (डीपी) पर दिनोदिन रार (विवाद) बढ़ते ही जा रही है। स्थानीय विधायक गीता जैन ने इस डीपी को बिना प्रत्यक्ष सर्वेक्षण किए बंद कमरे में बैठकर बनाया गया बताया था।पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने इस नए डीपी को किसी के बड़े विकासको के व्यक्तिगत लाभ के लिए हेराफेरी ( मेन्युपलेट ) कर बनाए जाने का आरोप लगाया है।कांग्रेस के पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन, विधायक प्रताप सरनाइक ने भी नए डीपी में कई खामियां बताते हुए आवश्यक सुधार के सुझाव दिए थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम