आइये नई 'ऊर्जा' के साथ नई उड़ान भरें
गांव की यशोगाथा को जानने का अवसर
प्यारे सादड़ी वासियो,
स्नेह सम्मेलन शब्द सुनते ही हमारे मन में गाँव की मिठी खुशबु मधुर यादों कि लहरे तनमन में झुम उठती है। सादड़ी का प्रथम सम्मेलन दृष्टी साल 2012, दुसरा सम्मेलन लक्ष साल 2014 और तिसरा सम्मेलन उडान 2018 में हुआ था। चौथा सम्मेलन सन 2021 में निश्चित किया गया था लेकिन कोरोना महामारी ने हम सबकी जिंदगी को उथल-पुथल कर दिया था। हमारी खुशियों को हमारे सपनों को अधुरा कर दिया। कहते है सृष्टी की लीला के आगे किसी की नहीँ चलती । जैसे कभी धूप कभी छाँव, वैसे ही कभी सुख तो कभी दुःख, अपने जिंदगी में देखने को मिलते है। कोरोना महामारी को कई लोगों ने हल्के में भी लिया । इसी कारण हमारी परिवार के कई युवा, परिवारके जवान, वृध्द सदस्य हमसे बिछड़ चुके है। कहते है नियती के आगे किसीका जोर नही चलता है, लेकिन हमे हर पल आगे बढ़ने के लिए प्रेरित रहना है। आईये हम सब मिलकर हमारी उर्जा के साथ अपने गाँव के सम्मेलन कि तैयारियाँ बड़े जोर शोर से, नये संकल्पों, नई दृष्टी, नये लक्ष, नई उड़ान और नई उर्जा के साथ सादड़ी की सप्तरगों से भर देते है जो हमे हमारी जन्मभूमि है।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश युवा पिढी को मातृभूमि के इतिहास और गौरव गाथा की जानकारी देना हैँ। हम कई राज्यों में बिखरे हुये है,और सम्मेलन एकमात्र ऐसी व्यवस्था है जो हमारी मुलाकात के अलावा पहचान के साथ भाईचारा बढ़ाने में मदत करती है। संमेलन समिती ने अपनी दृष्टी रखी थी की सभी सादड़ी वासियों को एकत्र करने और लक्ष रखा साथ ही गांव का विकास के साथ हर गाँव वासी औद्योगिक, व्यापार या किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो व नई उर्जा के साथ उड़ान भरें ये संकल्प ले।
आइये सुनहरा मौका है कि साल के आखिर में 29 से 31 दिसंबर 2022 तक होनेवाले सम्मेलन में अपने विचारों आदान प्रदान कर नई 'ऊर्जा' के साथ नई उड़ान भरें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें