श्री नाकोड़ा भैरव देव की महाभक्ति 11 दिसंबर को
नाकोड़ा दरबार का आयोजन
मुंबई :- नाकोड़ा दरबार(मण्डल)लालबाग,मुंबई द्वारा हर वर्ष की तरह इस साल भी श्री नाकोड़ा भैरव देव की महाभक्ति का भव्य आयोजन किया गया है।
मंडल के अध्यक्ष मनोज शोभावत ने बताया कि राष्ट्रसन्त परम पूज्य आचार्य श्री चन्द्रानन सागर सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से रविवार 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे से श्री शेठ मोतीशा आदेश्वर जैन मन्दिर,लवलेन, भायखला (ईस्ट) के प्रांगण में 21 वीं श्री पार्श्व भैरव महाभक्ति -2022 विशाल, विराट महाभक्ति के आयोजन में परम पूज्य गणिवर्य श्री नयपद्म सागरजी म. सा. आदि ठाणा निश्रा प्रदान करेंगे।भक्ति की रमझट युवा संगीतरत्न वैभव बागमार, बालोतरा, राहुल पिछोलिया ,उदयपुर व करण राजेश जैन, मुंबई जमायेगें।महाभक्ति के लाभार्थी परिवार चंपालालजी कुंदनमलजी पालरेचा परिवार धुंधाड़ा जोधपुर (समृद्धि परिवार मुंबई) बाबुलालजी वालचन्दजी बागरेचा परिवार,गढ़ सिवाना, (मुक्ति परिवार, मुंबई) हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांतिलालजी लालचंदजी गुलेच्छा,मोकलसर, उद्योगपति इंटरनेशनल स्टोरी टेलर- मोटिवेशनल स्पीकर हैं। भक्ति में बाल मुमुक्षु (दीक्षार्थी) बहुमानरोमांसी राजेशजी देसाई, सिणधरी -"सूरत को सम्मानित किया जाएगा।श्री आदेश्वर दादा एवम भैरूदादा की 108 दीपक की महाआरती दोपहर 1.44 बजे होगी। संघ स्वामीवात्सल्य दोपहर 12.06 बजे से होगा।मंच संचालन त्रिलोक सुथार, जोधपुर करेंगे।नाकोड़ा दरबार( मण्डल) लालबाग, मुंबई उज्जैन, रतलाम, सूरत, मीरा भायंदर शाखा ने सभी को महाभक्ति में उपस्थित रहने की अपील की हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें