जैन धर्म की सबसे अनूठी प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन
आचार्य वसुनंदीजी के आचार्य पद के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान का आयोजन
मुंबई :- परम पूज्य अभिक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदीजी मुनिराज के नवम आचार्य पदारोहण महोत्सव पर युगल मुनिराज श्री शिवानंदजी प्रश्मानंदजी मुनिराज की प्रेरणा से जैन धर्म की सबसे अनूठी प्रतियोगिता Model making competition का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान द्वारा श्रीवाणी चेनल पर किया गया हैं।
चेनल के हिमांशु जैन ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेकर आप ढेरो ईनाम जीत सकते हैं।आपकी कला से होगा जिनशासन का प्रचार। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार :- ₹5100/ , द्वितीय पुरस्कार :- ₹3100/- , तृतीय पुरस्कार :-₹2100/- तथा 1100 रुपये के 5 सांत्वना पुरस्कार व 500 रुपये के 10 विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।प्रतियोगिता के प्रायोजक दाहोद निवासी श्रीमती मनोजबेन दीपक जैन, श्रीमती रोशनी बेन प्रक्षाल भाई जैन दोशी परिवार हैं।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम व शर्ते इस प्रकार है।
1. मॉडल जैन धर्म से संबंधित विषय पर ही अनिवार्य है।
2. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिनांक 20 दिसंबर तक निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
3. मॉडल बनाते हुए की कम से कम 1-2 मिनट की वीडियो बनानी है।
4. वीडियो भेजने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है।
5. प्रतियोगिता में 15 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
6. वीडियो की शुरुआत में अपना नाम, शहर, रजिस्ट्रेशन कोड एवं मॉडल का विषय बताना अनिवार्य है।
7. 1 जनवरी 2023 से सभी प्रतिभागियों की वीडियो shrivani यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की जाएगी।
8. वीडियो लैंडस्केप में ही मान्य होगी वीडियो एकल या ग्रुप में अधिकतम 3 लोग बना सकते है।
9. वीडियो बनाते समय किसी भी प्रकार का म्यूजिक प्रयोग नहीं करना है।
10.प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
11.विजेताओं की घोषणा 3 जनवरी 2023 को आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के नवम आचार्य पदारोहण दिवस पर निकाला जाएगा।
प्रतियोगी के द्वारा भेजी गई वीडियो पर श्रीवाणी चैनल का पूर्ण एकाधिकार रहेगा।अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें रितिका जैन 8882323632,सौम्या जैन 99712 06251, निकिता जैन 9958125626,आशीष जैन 99991 59010
(चैनल पर सर्वाधिकार सुरक्षित हैं)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें