कत्लखाना नहीं हमें समाज भवन चाहिए - फ्रीडा मोराइस
उत्तन से उठी ख्रिस्ती समाज भवन बनाने की मांग
भायंदर :- मीरा भायंदर शहर की सामाजिक कार्यकर्ता फ्रीडा मोराइस ने उनकी सामाजिक संस्था "एंजेलेंद्र रे ऑफ होप फाउंडेशन" के माध्यम से महानगरपालिका के प्रशासक - आयुक्त दिलीप ढोले से "ख्रिस्ती समाज भवन" बनाने की मांग की है। इस आशय का पत्र भी उन्होंने आयुक्त ढोले को दिया है।
मोराईस ने अपने पत्र में कहा है की मीरा - भायंदर शहर में पिछले कई वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी ख्रिस्ती समाज यहां रह रहे हैं। जिनका मुख्य रूप से पारंपरिक खेती और मत्स्य व्यवसाय पर अवलंबित हैं। शहर में करीब डेढ़ से दो लाख की आबादी इस समाज की है और उनके कई धार्मिक स्थल प्राचीन समय से यहां स्थित है। हाल ही में स्थानीय विधायकों, राज्य सरकार और महानगरपालिका के माध्यम से शहर में विभिन्न समाज भवन,सांस्कृतिक भवन आदि निर्माण के उपक्रम शुरू किए गए हैं। इसी प्रकार से भायंदर पश्चिम के उत्तन परिसर के ख्रिस्ती बहुल क्षेत्र में सरकारी जगह पर भी एक "ख्रिस्ती समाज भवन" ,उनके संतो के नाम पर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
इसके साथ ही फ्रीडा मोराइस ने उत्तन परिसर में देर रात तक तेज आवाज में बजाए जाने वाले डीजे,स्पीकर आदि बंद करने की मांग की है। मोराईस ने पत्रकार परिषद के दौरान कहा की उत्तन वासी वर्षों से डंपिंग ग्राउंड की त्रासदी झेलने को मजबूर हैं। डंपिंग ग्राउंड से फैलने वाली दुर्गंध और गैस से लोग बीमार पड़ रहे हैं, पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। अब कत्लखाना का आरक्षण भी इसी क्षेत्र में डाल दिया गया है। जो इस क्षेत्र के रहीवासियो पर अन्याय है, इसे रद्द किया जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें