देवास की रेल समस्याओं को लेकर डीआरएम से चर्चा

ट्रेनों के ठहराव की मांग

शहाबुद्दीन मंसूरी

देवास । रतलाम रेल मंडल प्रबंधक डीआरएम विनीत गुप्ता, भ्रमण दौरे पर देवास रेल्वे स्टेशन पर आए तब  रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य जेड आर यू सी सी मेंबर, मुकेश सोलंकी, मिशन मोदी कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी धर्म राज  जादौन, पूर्व स्टेशन अधीक्षक रियाज अहमद सिद्दीकी, सामाजिक कार्यकर्ता शाहबुद्दीन मंसूरी, पल्लवी ठाकरे  द्वारा उनका स्वागत कर, देवास में मेंढ़की रोड निर्माणाधीन ब्रिज पर से तीसरी भुजा का अनिवार्य रूप से निर्माण , इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का पूर्व की तरह, लोकल स्टेशनों पर स्टॉपेज हों, ताकि मुसाफिरों को सुविधा हो, साथ ही कैलादेवी के पास उप स्टेशन का निर्माण हों, जिससे इंडस्ट्रीज एरिया को लाभ होगा, अम्बेडकर नगर- प्रयागराज ट्रेन वाया  देवास में स्टॉपेज हो, देवास के ऐतिहासिक/पर्यटन स्थलों का स्टेशन पर साइन बोर्ड लगाया जावे जिससे सेनानियो और मुसाफिरों को महत्ता की जानकारी प्राप्त हो सके। श्री गुप्ता ने कहा कि इस पर विचार कर उपरी स्तर पर मांगो को लेकर बात से अवगत कराया जवेगा।   कड़छा, रेलवे स्टेशन को भव्य रूप प्रदान करने पर नवीन परिसर विकसित करने पर बहुत बधाई दी ।



          

       


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम