स्वास्थ्य शिविर से लोग हो रहे लाभान्वित
युथ फोरम का स्वस्थ भारत अभियान
भायंदर:- सामाजिक सांस्कृतिक संगठन यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (यूथ फोरम) के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत चल रही चिकित्सा शिविरों में अंतर्गत 150 से भी ज्यादा लोग लाभान्वित हुए.
भायंदर(वेस्ट) में श्री हनुमान ट्रस्ट के सहयोग से शनिवार 27 फरवरी को हनुमान मंदिर प्रांगण मेआयोजित शिविर में 100 से ज्यादा लोग तथा रविवार 28 फरवरी को आर एन पी पार्क भायंदर पूर्व में शिवसेना प्रभाग क्रमांक 3 के शाखाप्रमुख रामशंकर सिंह के संयोजन में हुए शिविर में 75 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया.यहां कार्यक्रम की अतिथि नगरसेविका अर्चना अरुण कदम ने कहा कि कोविड के समय मे ऐसे शिविरों से लोगों का फायदा हो जाता हैं.
इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गाड़ोदिया,सूरज नांदोला, सूरजप्रकाश सांडेसर,
रवि टुन्ना,खुशबू श्रेया,राहुल यादव,उषा कनोजिया,राकेश अग्रवाल,सूंदर कोनार अरुण
मंडल , हरिष सालियान, संतोष सावंत, चंद्रकांत कुवर मोहन राम , दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें