जरूरतमंद बच्चों को एज्युकेशन किट का वितरण

प्रेम परिवार का कार्यक्रम

दीपक आर जैन

मुंबई :-
श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. की पावन प्रेरणा से व कुलदर्शन विजयजी (K D) म.सा. के मार्गदर्शन में  संचालित गुरु प्रेम मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रेम परिवार के युवाओं द्वारा जरूरतमंद बच्चों को एज्युकेशन किट का वितरण किया गया.

मुंबई के उपनगर मलाड में आयोजित कार्यक्रम में 500 से ज्यादा अनाथ एवं ज़रूरतमंद बालकों को यह किट दी गई.कुलदर्शन विजयजी म.सा.ने बताया कि बच्चों में अच्छे संस्कारों का सिंचन हो एवं माँ सरस्वती की कृपा बनी रहे इस उद्देश्य से मलाड  ईस्ट एवं वेस्ट के चाइल्ड शेल्टर होम एवं स्लम एरिया में यह कार्य संपन्न हुआ.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुंबई भाजपा सचिव विनोद शेलार,कांदिवली विधानसभा क्षेत्र के महासचिव मलकेश शाह,आम आदमी पार्टी के आनंद अल्हाट,मलाड (वेस्ट) पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री कदम & टीम, निलेश शाह और पराग सेठ विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोहिल सलोत, विनय सावला, निरव दोशी, जय मेहता हेमंत देढीया आदि कार्यकर्ताओ ने मेहनत की. 

निश्चित ही के सी म.सा.की यह प्रेरणा बहुत ही अनुमोदनीय है.आज इस तरह के कार्यों की समाज मे ज्यादा से ज्यादा करने की जरूरत है. आज प्रेम परिवार जैसी संस्थाओं के बदौलत ही कई परिवार पढ़ाई व भूख से वंचित नही है. वर्षीदान में सामान रोड पर फेकने से अच्छा हैं हर गुरु भगवंत इस तरह के कार्यों के लिये प्रेरित करें.


   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम