अध्यात्म युग पुरूष थे- प्रवर्तक श्री अमर गुरूदेव -पंकज मुनि

 युवा पीढ़ी के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें

पुण्यतिथि पर अनेक सामाजिक उपक्रम

अशोक जीरावाला
मदुरै :-
उत्तर भारतीय प्रवर्तक श्री पदमचंद जी महाराज साहब के पोत्र शिष्य उपप्रवर्तक श्री पंकज मुनि जी महाराज साहब के सानिध्य में दक्षिण सूर्य डॉ. वरुण मुनि जी महाराज साहब की प्रेरणा से उत्तर भारतीय प्रवर्तक, वाणी के जादूगर श्री अमर मुनि जी महाराज साहब की पुण्यतिथि मदुरै स्थानीय तेरापंथ भवन, में बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस पावन कार्यक्रम में सैकड़ो भक्तजनों ने भाग लेकर भक्ति की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की। 
 सर्वप्रथम प्रातः नवकार महामंत्र का जाप शुरू हुआ। तत्पश्चात 7:30 से 8:30 बजे तक महाराष्ट्र से पधारी प्रशिक्षिका बहन सुनीताजी और लताजी ने ध्यान शिविर के अंतर्गत अनेकों श्रावक श्राविकाओं को ध्यान करवाया।
नवकार मंत्र के मंगलाचरण के साथ गुरुदेव वरूण मुनि जी ने वाणीभूषण  श्री अमर मुनि जी महाराज के जीवन पर बड़े ही ओजस्वी शब्दों में प्रकाश डाला । जिसे सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। महाराज श्री जी ने गुरुदेव का उदाहरण  देते हुए सकल समाज से अपील की कि हमारा जैन समाज एकमत एक  दिशा में सहयोग करके चले तो वर्तमान दशा को हम भविष्य में एक आदर्श दशा का रूप दे सकते हैं। विभिन्न जैन संप्रदाय अपनी-अपनी समाचारी को अगर एक समाचारी का रूप देकर कार्य करें तो हम भगवान महावीर के सच्चे अनुयायी कहलाएगे। तभी हम सही अर्थो मे जैन बन सकेंगे। गुरूदेव जी  ने संगठन ,सहयोग, विश्वास, करुणा और तालमेल बिठाकर चलने को समाज के उत्थान की युक्ति बताया। 
स्थानकवासी जैन संघ के तत्वावधान में पदाधिकारी ओर कार्यकर्तागणो ने अलग अलग जगहों पर जाकर सैंकड़ों लोगों के लिए अन्नदानम् , वस्त्र दानम् का भी आयोजन किया गया। पूना से पधारी तप साम्राज्ञी मीरा बाई लुणिया के कर कमलों द्वारा गुरू अमर चालीसा का लोकार्पण किया गया । मधुर गायक श्री रूपेश मुनि जी ने गुरू अमर आरती का बहुत ही भक्तिभाव से गायन करवाया । महाराष्ट्र,चेन्नई ,बेंगलुरु, मैसूर , शिवाकाशी, नागरकोईल आदि विभिन्न क्षेत्रों के संघ इस पावन कार्यक्रम में उपस्थित हुए। चेन्नई संघ की पुरजोर विनती का मान रखते हुए गुरुदेव श्री ने ओटेरी - कोसापेट चेन्नई श्री संघ को अग्रिम चातुर्मास 2021 की स्वीकृति प्रदान की। जिसे सुनकर गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता की झलक जोरदार जयकारो में देखने को मिली।
मदुरै स्थानकवासी जैन संघ अध्यक्ष नेमीचंद बाफना, मंत्री
बाबूलाल सुराणा, कोषाध्यक्ष धनराज चोपड़ा,  शांतिलाल गुलेछा, कांतिलाल जीरावला, उत्तमचंद हिरण, श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ की ओर से ट्रस्टी मिठालाल संकलेचा , ट्रस्टी मूलचंद श्रीश्रीमाल अपनी टीम के साथ और तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ,जयमल भंडारी ,पोकरचंद ,
कांतिलाल ,तेयुप अध्यक्ष अमृतलाल चोपड़ा , मंत्री विकास संकलेचा , तेरापंथ सभा मीडिया प्रभारी अशोक जीरावला आदि अनेक गणमान्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अभातेयुप सदस्य नितेश कोठारी ने कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन किया। उत्तर भारत गौरव पंकज मुनि जी महाराज साहब के मंगल पाठ के साथ समारोह का समापन हुआ। सायरमल भंडारी की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था रही । इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाई बहनों ने सामायिक व्रत की आराधना की। युवा भाई ऋषभ ,सक्षम ,जिनेश आदि युवा कार्यकर्ताओं एवं तेयुप & महिला मंडल की सेवाएँ सराहनीय रही। 
स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष नेमिचंद बाफ़ना ने आगंतको का स्वागत किया एवं मंत्री बाबुलाल सुराना ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के बादमुनिश्री पंकज मुनि ठाना -4 मदुरै से सेलम की तरफ़ विहार किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम