171 दिक्षार्थीओ का अभिनंदन समारोह एवं दिल्ली चातुर्मास का जयोत्सव

 के सी म.सा. के 35 वें दिक्षा दिवस पर कार्यक्रम

दीपक आर जैन / मुंबई

श्री शोरीपुरी तीर्थ :- श्री नेमिनाथ परमात्मा की च्यवन - जन्म कल्याणक भूमि श्री शौरीपुरी तीर्थ के प्रांगण में श्री गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री  कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.के 35 वें दिक्षा दिवस निमित्त 171 दिक्षार्थीओ का अभिनंदन समारोह एवं दिल्ली चातुर्मास का जयोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न हुआ.

इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव ने सभी  दीक्षार्थीयों को अपने हाथो से 5 वर्ण की 5 नवकरवाली (माला) अर्पण करने के साथ साथ संयम जीवन में आगे बढ़ने हेतू हितदिक्षा भी दी.  मुख्यलाभार्थी परिवार संघवी मोहनलालजी शंकरलालजी जैन हस्ते शकुंतलाबेन मोहनलालजी जैन (बागरा वाले - हाल मुंबई)एवं अन्य लाभार्थी परिवार की और से सभी मुमुक्षुओं को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में भक्ति सूरीश्वरजी समुदाय के गच्छाधिपती आचार्य श्री विजय कल्पजय सूरीश्वरजी म.सा. की मंगल आज्ञा से पूज्य श्री के आगामी चातुर्मास की जय श्री गुजराती जैन श्वे.मू.पू. जैन संघ - गुजराती अपार्टमेंट, प्रीतमपुरा, दिल्ली के लिए बुलाई गई. ज्ञात हो 2020 का चातुर्मास कोविड-19 के चलते जयपुर में करना पड़ा था.संगीत की रमझट गुरुभक्त विनित गोयल (राज.) ने जमायी.

अनेक गच्छाधिपति, आचार्य भगवंत व अन्य समुदाय के साधु साध्वी भगवंतों ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की.गुरुदेव की निश्रा व मार्गदर्शन में अनेक ऐतिहासिक कार्यक्रम हुए हैं, जिन्हें युगों युगों तक याद किया जाएगा.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम