चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

नाकोड़ा मानव फाउंडेशन का कार्यक्रम

भायंदर:-हर साल की तरह इस साल भी स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नाकोड़ा मानव फाउंडेशन के तत्वाधान मे संपन्न हुआ.ज्ञात हो फाउंडेशन चिकित्सा के क्षेत्र मे भी नागरिकों के लिए कार्य कर रही है.

फाउंडेशन के अध्यक्ष महेन्द्र जोधावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 से 15 साल की उम्र के  लगभग  220 बच्चों ने भाग लिया.हर वर्ग मे पहले 3 पुरस्कार रखे गये थे जिसके अंतर्गत पहला पुरस्कार गोल्ड मैडल, दृतिय पुरस्कार ट्रॉफी और सर्टिफिकेट तथा भाग लेने वाले सभी बच्चों को  गिफ्ट, और सर्टिफिकेट दिए गये.

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले, ट्रैफिक पुलिस के ए.पी.आई मंगेश कड़ थे.इस समाज सेवी बाबूलाल शर्मा, कैप्टन सुनील शर्मा, पत्रकार समीर मालपानी के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

जोधावत ने बताया की  संस्था पिछले चार साल से इसका आयोजन कर रही है.इस कार्यक्रम का  उद्देश्य बच्चों में कला का विकास तथा इसके माध्यम से जनता को विभिन्न जनउपयोगी संदेश भी देना है.इसके अलावा फाउंडेशन द्वारा संचालित नाकोड़ा डाइग्नोस्टिक में  खून की जाँच, सोनोग्राफी, और सिटी स्कैन 50% रियायत की दर पर और इसके अंतर्गत लगने वाले केम्प मे जाने माने डॉक्टरों द्वारा हेल्थ चेकअप फ्री किया जाता है. संस्था पुरे मुंबई मे पिछले 7 सालो से अपनी सेवा दे रही है.कार्यक्रम को सफल बनाने में नाकोड़ा युथ फाउंडेशन का भी सहयोग रहा .



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम