पूण्य सम्राट गुरुदेव की 46 वीं मासिक पूण्य तिथि मनाई
अनेक जगहों से गुरुभक्त हुए उपस्थित
पाटण :- गुजरात के पाटण नगर में मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजय जी महाराज आदि ठाणा की पावन निश्रा में श्री त्रिस्तुतिक श्रीसंघ पाटण द्वारा त्रिस्तुतिक जैनाचार्य पूण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा की 46 वीं मासिक पूण्य तिथि मनाई गई जिसमें जिनालय में परमात्मा की भव्य अंगरचना ओर जीवदया के कार्यक्रम में अबोल जानवरों को हरा घास चारा एवं आयंबिल भवन में आयंबिल तप की तपस्या करवाई गई जिसमें तपस्वीयों का एवं आयंबिल भवन के सेवार्थी भाई बहनों का संघ पुजन किया गया. 46 वीं मासिक पुण्य सप्तमी का लाभ त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण ने लिया. उपाश्रय में सुबह ओर शांम को पुण्य सम्राट गुरुदेव की आरती की गई, मुनि भगवंतो के दर्शनार्थ गुरु जन्म भूमि भरतपुर तीर्थ के संघ सदस्य , एवं राजस्थान के सायला,पांथेडी आदि के गुरु भक्तो ने दर्शन वंदन का लाभ लिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें