मारवाड़ - मेवाड़ की रेल विकास मुहिम तेज होगी,

 मुंबई से जोधपुर के लिए नई ट्रेन की तैयारी


प्रवासी संघ के वार्षिक सम्मेलन में रेल समस्याओं के समाधान पर ने संघर्ष का फैसला

मुंबई। रेल सेवाओं के विकास और रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए पिछले चार दशक से संघर्ष करनेवाली संस्था राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ की ओर से आनेवाले दिनों में प्रवासी राजस्थानियों की रेल समस्याओं के समाधान व रेल विकास की मुहिम और तेज होगी। प्रवासी संघ के 41वें वार्षिक सम्मेलन में इस घोषणा के साथ ही जानकारी दी गई कि मुंबई जोधपुर के बीच एक नई ट्रेन शुरू करने की तैयारी है। पश्चिम रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक उदयशंकर झा एवं राजस्थानी समाज के नेता पूर्व मंत्री राज के पुरोहित के मुख्य आतिथ्य एवं प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका की अध्यक्षता में 13 फरवरी की शाम यह 41वां वार्षिक सम्मेलन दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित होटल गोल्डन व्हील में आयोजित हुआ।

रेल विकास के विषयों पर केंद्रित प्रवासी संघ के इस वार्षिक सम्मेलन में राजस्थान से गुजरात व मध्य प्रदेश होते हुए महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारत जानेवाली ट्रेनों में यात्रियों की सेवाओं व सुविधाओं को और बढ़ाने, मारवाड़ जानेवाली ट्रेनों में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाएं रोकने एवं मुंबई व मारवाड़ के बीच ट्रेन बढ़ाने व वर्तमान में टल रही ट्रेनों की समय सारणी यात्रियों के अनुकूल करने सहित मारवाड़ के रेलवे स्टेशों पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई। सम्मेलन में प्रवासी संघ के उपाध्यक्ष सिद्धराज लोढा, सचिव कांति कितावत एवं निरंजन परिहार सहित कोषाध्यक्ष नरेंद्र मांडोत एवं रमेश चोपड़ा , जयंतीलाल परमार, सिद्धार्थ मुत्ता, विनोद लोढा, प्रवीण जैन, पारसमल जैन आदि कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित थे। प्रवासी संघ सहित राजस्थानी समाज की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सज्जन रांका, महेंद्रा चोपड़ा, पारस रांका, रमेश जैन,  लब्धिराज जैन आदि की अन्य समाजसेवी भी इस सम्मेलन में आए थे। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक उदयशंकर झा ने  राजस्थानी समाज के  लोगों की सुविधा के लिए मुंबई व जोधपुर के बीच एक नई गाड़ी शुरू करने की मांग पर शीघ्र ही कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रेल विकास के लिए राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुंबई व मारवाड़ के बीच यात्रा करनेवाले प्रवासियों के लिए सीधी ट्रेन शुरू करवाने सहित राजस्थान को ब्रॉडगेज से जोड़ना एवं राजस्थान की सभी रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन अब संस्था का मुख्य लक्ष्य है, ताकि ट्रेनों के परिचालन की गति तोज हो सके। राजस्थानी समाज के लिए रेल सेवाओं एवं रेल सुविधाओं का विकास संस्था का मूल उद्देश्य है। प्रवासी संघ के इस वार्षिक सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने संस्था के 41 साल लंबे संघर्ष को सराहा एवं रेलवे के आज के परिदृश्य में प्रवासी संघ के योगदान का ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर गोड़वाड़ के जानेमाने समाजसेवी एवं उद्योगपति सेलो ग्रुप के संस्थापक घीसूलाल बदामिया एवं राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ के तीन दशक तक अध्यक्ष रहे चंपत मुत्ता को श्रद्दांजली अर्पित की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम