महाराष्ट्र के नवयुवकों के शिक्षक बनेंगे पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा,

 प्रिंसिपल की भूमिका में परिवहन मंत्री अनिल परब 

मुंबई :- पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना देखने वाले नवयुवकों का सपना अब सपना नही रहेगा ।सामाजिक संस्था पी एस फॉउंडेशन ने महाराष्ट्र के नवयुवकों के पुलिस में भर्ती लिए मुफ़्त मार्गदर्शन व तैयारी का कार्यशाला का आयोजन किया है। । मुंबई के उपनगर अंधेरी मरोल स्थित पुलिस ट्रेनिग सेंटर में सामाजिक संस्था पी एस फॉउंडेशन ने 20 व 21 फरवरी को नवयुवकों को पुलिस में कैसे भर्ती हो ,कैसे इसकी तैयारी करे इसके कार्यशाला का आयोजन किया है ।इस कार्यशाला में नवयुवकों  शिक्षा  देने का कार्य पूर्व  पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा  करेंगे ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से  महाराष्ट्र के  परिवहन मंत्री अनिल परब  उपस्थित होकर महाराष्ट्र के नवयुवकों का मार्गदर्शन करेंगे । इस अवसर पर राजुल ताई पटेल,प्रमोद सावंत ,मनोहर पांचाल, भी उपस्थित रहेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप