आचार्य शिवमुनि के सानिध्य में वर्षीतप पारणा व दीक्षा महोत्सव
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ का आयोजन
सूरत :- गुजरात राज्य के सूरत शहर में परम पूज्य आचार्य श्री शिवाचार्य जी आदि की उपस्थिति में अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा व दीक्षा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है।
शिवाचार्य समवसरण, सूरत के परिसर में 30 अप्रैल 2025 को आखा तीज पर वर्षीतप पारणा व जैन भागवती दीक्षा महोत्सव 2 मई 2025 को श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर तपसूर्य आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा. आदि ठाणा की उपस्थिति में होगा।इस अवसर पर पूज्य युवाचार्य श्री महेद्रऋषि जी म.सा.,प्रवर्तक पूज्य श्री प्रकाश मुनिजी म.सा. मंत्री पूज्य शिरीष मुनिजी म.सा. आदि अनेक साधु साध्वीवृंद मंगलमय दर्शन होंगे।
आयोजक में पारणा एवं दीक्षा आयोजन समिति, शिवाचार्य आत्म ध्यान फाउण्डेशन, सूरत महानगर के सभी श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ तथा श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस,श्री अखिल भारतवर्षीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रमण संघीय श्रावक समिति सकल जैन संघ, सूरत सहयोगी संस्थाएं हैं।पारणा में रजिस्ट्रेशन के लिए आकाश मादरेचा 9428745537, ललित जैन (बम्ब) 9327358554, सुभाष शर्मा, 9350111542, अशोक सियोल 9374012111 हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें