वरकाणा तीर्थ पर शाश्वत नवपदजी ओली की आराधना
4 अप्रेल से 12 अप्रेल तक भव्य आयोजन
वरकाणा :- गोडवाड की राजधानी वरकाणा तीर्थ की धन्यधरा पर श्री वरकाणा पार्श्वनाथ दादा के पवित्र प्रांगण में पाप-ताप-संताप-निवारीणी कर्म, विदारीणी चैत्र मास की शाश्वत नवपदजी ओली की आराधना का भव्य आयोजन किया गया है।भारत के समस्त जैन संघों को आराधना हेतु आमंत्रित हैं।
श्री वरकाणा संघ के तत्वावधान में 4 से 12 अप्रेल तक ओलिजी कि आराधना जन-जन की आस्था के केन्द्र, महामांगलिक सम्राट, राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य गुरुदेव श्री चंद्रानन सागरसूरीश्वरजी म. सा. के शिष्यरत्न पू. मुनिराज श्री निपुणचन्द्र सागरजी म. सा., पू. मुनिराज श्री अर्हचन्द्र सागरजी म. सा. आदि ठाणा की निश्रा में व नीतिसूरि समुदायवर्ति 1008 अठ्ठम के महान तपस्वी वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री ललितप्रभ सूरीश्वरजी म. सा. के आज्ञावतींनी गोडवाड दीपिका साध्वी श्री ललितप्रभा श्रीजी म. सा. (लेहरा म. सा.) की शिष्या मधुर भाविणी साध्वी श्री हर्षप्रभा श्रीजी म. सा. की शिष्या मरुधर ज्योति पू. सा. श्री अक्षयरसाश्रीजी (मधु) म. सा. आदि श्रमणी वृंद की प्रेरणा से हो रही हैं।ओली पारणा रविवार 13 अप्रेल को होंगें।इसका संपूर्ण लाभ मातुश्री मदनबेन ज्योतिचंदजी वस्तीमलजी तेलिसरा परिवार, खौड़ (राज.) हाल भांडुप वालों ने लिया है।
विशेष सूचना : जिन महानुभाव को ओली करने की भावना हो तो फार्म भरकर भेजे व जानकारी के लिए जितेन्द्र मंडेचा 98206 42672 / राकेश (नाकोड़ा धाम) : 98219 50924 से संपर्क करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें