मानस मंदिर तीर्थ में निशुल्क चिकित्सा शिविर 12 मार्च को

महावीर इंटरनेशनल का आयोजन


मुंबई :-
सामाजिक संस्था महावीर इंटरनॅशनल मुंबई  व के. बी. हाजी बच्चुअली आय हॉस्पिटल, परेल के तत्वावधान में  निःशुल्क मोतिबिन्दु ऑपरेशन शिबिर का आयोजन किया गया है।

संस्था के डॉ एन बी छाजेड़ ने बताया कि बुधवार 12 मार्च को सुबह 08 से 06 बजे तक मानस मंदिर तीर्थ,शाहपुर के प्रांगण में होनेवाले शिविर में तत्काल मेडिकल सेवा और निशुल्क दवाई वितरण के अलावा निशुल्क मोतिबिंदू ऑपरेशन, ईसीजी, डायबिटिस, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, त्वचारोग, एक्युप्रेशर ट्रिचमेंट, अस्तमा जाचं, जनरल मेडिकल चेकअप, कान की जाचं और श्रवण यंत्र फ्री दिए जाएंगे।

संस्था के वीर घनश्यामनाथ मोदी अध्यक्ष, राजेंद्र सिंघवी सेक्रेटरी ने लोगो से शिविर का लाभ लेने की अपील की हैं।अधिक जानकारी के लिए शिबीर प्रभारी डॉ. नेमीचंद छाजेड 98200 17134 डायरेक्टर - महावीर इंटरनॅशनल मेडिकल सर्व्हिसेस अथवा विनोद सदानंद चाळके 9702471070 का संपर्क करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।