गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी की निश्रा में संक्रांति
बीकानेर में 14 अप्रेल को मनाई जाएगी
बीकानेर :- श्री गौडी पार्श्वनाथा भगवान की छत्र छाया में आगामी संक्रान्ति पर्व राजस्थान की पावन धरा पर वल्लभ नगरी के रूप में प्रख्यात बीकानेर में मनाई जाएगी।
यह आयोजन सोमवार 14 अप्रेल को पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज एवं साधु साध्वी की निश्रा में संपन्न होगी।संघ ने निवेदन किया है कि आगमन की अग्रिम सूचना 5 अप्रेल तक पंकज जैन 9811991198 अथवा whatsapp संदेश भिजावें,ताकि सुव्यवस्थित व्यवस्था की जा सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें