जैन स्टार मंगल मिलन: विवाह हेतु एक विशेष प्लेटफार्म
विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए 24 अगस्त को परिचय सम्मेलन
भायंदर :- जैन समाज के समस्त साधर्मिक बंधुओ के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है, कि भगवान महावीर के अनुयायियों के विवाह हेतु एक विशेष प्लेटफार्म जैन स्टार के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। यह प्लेटफार्म विशेष रूप से जैन युवक-युवतियों को उनके जीवनसाथी की खोज में सहायता प्रदान करता है।
इसकी मुख्य विशेषताओं में ऑनलाइन और ऑफलाइन बायोडाटा बुक सुविधा,वेबसाइट www. jainstarmangalmilan. com पर निशुल्क पंजीकरण के तुरंत बाद जरुरी प्रक्रिया पूर्ण होते ही ऑनलाइन बायोडाटा अपडेट कर दिया जाएगा ।
ऑफलाइन बायोडाटा बुक विशेष मंगल मिलन कार्यक्रमों में प्रकाशित की जाएगी।बायोडाटा बुक में जैन समाज के सभी शादी योग्य इच्छुक अविवाहित ,तलाक शुदा या विधवा -विधुर युवक युवती सादर आमंत्रित है
शुल्क संरचना :- युवकों के लिए: बायोडाटा बुक (ऑनलाइन या ऑफलाइन) में शामिल होने हेतु अलग अलग 500 रुपए वार्षिक शुल्क निर्धारित है तथा युवतियों के लिए बायोडाटा अपलोड करने की सुविधा निशुल्क है।बायोडाटा के सत्यापन हेतु आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं।
मंगल मिलन समारोह 2025 का आयोजन रविवार ,24 अगस्त को मीरा भायंदर में किया जाएगा जिसकी जानकारी आपको प्रेषित की जाएगी।विशेष शर्त यह रहेगी कि यह निशुल्क कार्यक्रम केवल अविवाहित युवक-युवतियों (अधिकतम आयु 35 वर्ष) के लिए आयोजित किया जाएगा।
संपर्क और सूचना :- सभी पंजीकृत आवेदकों को समारोह से संबंधित सूचना मोबाइल नंबर और ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी।
संस्था ने अनुरोध किया है कि समस्त जैन समाज के युवक-युवतियों, उनके परिवारजन एवं समाजजन इस प्रयास में सहभागी बनें और www.jainstarmangalmilan.com पर अवश्य पंजीकरण करते -कराते अपने परिवार, रिश्तेदारों और समाज के अन्य सदस्यों को भी इस प्लेटफार्म से जोड़ें।
आपका सहयोग जैन की शादी जैन से हो इस मुहिम अंतर्गत समाज में विवाह से जुड़ी समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।अधिक जानकारी के लिए जैन स्टार मंगल मिलन 9221001250, 8591220097 पर संपर्क करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें