गौतम मुनि ने लिया गच्छाधिपति का आशीर्वाद
दो संतों का मिलन
पुना :- पुना की और विहार के दौरान पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. से महाराष्ट्र गौरव, खान्देश केसरी पूज्य गुरुदेव श्री गौतम मुनिजी म. सा.बरसादाता,युवा प्रज्ञ, अध्ययनशील,पूज्य श्री चेतन मुनिजी म.सा. आदि ठाणा-(2) व साध्वीजी म.सा.को महामांगलिक दिया।
दोनों संतों के बीच थोड़ी देर वार्तालाप हुआ।इस अवसर ओर श्री मोक्षानंद विजयजी म.सा.आदि भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें