मधुकर" ज्ञानोपासना कन्या शिविर ,गिरनार तीर्थ में
3 मई से 8 मई तक आयोजन
नागदा (ब्रजेश बोहरा ) :- पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्तीनी व समत्वसाधिका साध्वी श्री महाप्रभा श्रीजी म. सा. की सुशिष्या समतानिधि साध्वी श्री प्रीतिदर्शना श्री जी आदि ठाणा की निश्रा में, श्री गिरनार महातीर्थ में मधुकर" ज्ञानोपासना कन्या शिविर का आयोजन किया गया है।
ज्ञात हो अनंत तीर्थंकरों के कल्याणक एवं वर्तमान चौविसी के 22वें तीर्थंकर बाल ब्रह्मचारी नेमिनाथ परमात्मा के दीक्षा केवल ज्ञान और मोक्ष कल्याणक से पवित्र बना है और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर गौरवशाली गिरनार तीर्थ की जय तलेटी में छ:दिवसीय मधुकर संस्कार ज्ञानोपासना कन्या शिविर 3 मई से 8 मई 2025 तक श्री नेमिजिन सेवा ट्रस्ट यात्रिक भवन, भवनाथ तलेटी जुनागढ़ गिरनार तीर्थ (गुजरात) मे हो रही हैं।ट्रस्ट ने सभी माता पिता से आग्रह किया हैं कि अपनी 12 से 30 वर्ष तक की बिटिया रानी को गिरनार तीर्थ पर होने वाले इस शिविर मे भेजकर उनके ज्ञानार्जन एवं संस्कार अभिवृद्धि में सहभागी बने। इस गोल्डन चांस को चूके नहीं, शिविर में आना भूले नहीं।
अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की शिविर हेतु आवश्यक निर्देश का पालन अवश्य करे जैसे कि सामयिक के उपकरण , प्रतिक्रमण की पुस्तक एवं पूजा के वस्त्र साथ मे लावे।शिविर में मर्यादा पूर्वक वस्त्र पहने। उद्भट वेश भूषा मान्य नहीं होगी। सफेद चुन्नी साथ में लाना अनिवार्य है।दूर से आने वाले शिविरार्थियों को किराया दिया जाएगा।
शिविर संबंधित जानकारी के लिए ब्रजेश बोहरा 9827244175,पकंज रूनवाल 9827343070 से संपर्क करें।
Kavita jain
जवाब देंहटाएंKavita jain
हटाएंKavita M jain
जवाब देंहटाएंKavita jain
जवाब देंहटाएंKavita jain
हटाएंKavita jain
जवाब देंहटाएं