गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी का महाराष्ट्र मे प्रवेश
हाडाखेडा (हदाखेद) गॉव मे स्थिरता रहेगी
नागदा (ब्रजेश बोहरा) :- युगप्रभावकाचार्य श्री विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराज के पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा कल 29 मार्च शनिवार सुबह महाराष्ट्र राज्य मे प्रवेश करेगे ।
गच्छाधिपति का विहार अहमदाबाद गुजरात प्रांत से मध्यप्रदेश होते हुवे शनिवार को महाराष्ट्र बाडर्र के हाडाखेडा (हदाखेद) गॉव मे स्थिरता रहेगी। शुक्रवार को विहार के दौरान इंदौर, सेन्धवा , बडवाह, राजपुर व बडोदरा श्रीसंघो के गुरूभक्तो ने दर्शन वंदन कर आशीर्वाद लिया व धार्मिक चर्चा की ।
अहमदाबाद से बीजापुर (कर्नाटक) के विहार व्यवस्था में सुधीर पावेचा (धार) की वैयावच्च अनुमोदनीय चल रही है । पुण्य सम्राट समुदाय का चातुर्मास उद्धघोषणा पर्व 12 अप्रैल को जालना जिले के परतुर नगर (महाराष्ट्र) मे होगा।देशभर के कई संघ गुरुदेव को विनंती करने परतुर पहुंचेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें