गुलालवाड़ी में श्री विजय वल्लभ कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्धघाटन
श्री गोडवाड़ ओसवाल जैन संघ का कार्यक्रम
मुंबई :- गुलालवाड़ी स्थित श्री गोडवाड़ ओसवाल जैन संघ में श्री विजय वल्लभ कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्धघाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
संघ के अध्यक्ष राजेंद्र मरलेचा के अनुसार शनिवार 22 मार्च को आयोजित समारोह में हॉल का उद्घाटन साध्वी श्री शासनरसा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से मातुश्री शांतिबाई रतनचंदजी जगावत बिजोवा, विंग का उद्धघाटन प्रवीणकुमार हीराचंदजी लूणिया(चाचोडी),रूम का उद्धघाटन इंदरभाई राणावत परिवार(खुडाला),चंदनमलजी छोगमलजी धोका, विजय कुमारजी रूपचंदजी रांका (सादडी), पन्नालालजी हस्तीमलजी गुलेच्छा परिवार(चाणोद) परिवार ने किया।संघ अध्यक्ष मरलेचा ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्रपाल भवन के अध्यक्ष इंदरभाई राणावत, सचिव पन्नालाल राठौड़,वरकाणा तीर्थ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरकाणा स्कूल के उपाध्यक्ष प्रवीण लूणिया,वरकाणा तीर्थ के उपाध्यक्ष प्रकाश चोपड़ा, सहसचिव निर्मलजी ढेलरिया वोरा,वरकाणा स्कूल के सचिव भरतजी परमार,अष्टापद तीर्थ रानी के अध्यक्ष जुगराज पुनमिया,नाडोल सोशियल ग्रुप के अध्यक्ष दिनेश मरलेचा वरकाणा
तीर्थ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल तलेसरा,पूर्व सचिव शांतिलाल बोकाड़िया,नाडोल जैन संघ के उपाध्यक्ष माणकचंद मेहता, समाजसेवी पारसजी लूणिया, गजराज पारेख,मुकेश ललवाणी, मरूधर तहलका के संपादक जगदीश मेहता,गोडवाड़ का गौरव के महेन्द्रजी पुनमिया के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।संचालन भरत कोठारी ने किया।भक्ति की धूम गौरव राठौड़ ने जमायी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें