मुंबई में भक्तामर हीलिंग का भव्य आयोजन
डॉ मंजू जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम
मुंबई :- सभी समस्याओं का तोड़ ऐसे भक्तामर स्तोत्र की हीलिंग का भव्य आयोजन किया गया हैं।ज्ञात हो परम पूज्य आचार्य श्री मानतुंग सूरीश्वरजी म.सा.द्वारा रचित इस स्तोत्र का जाप में सभी समस्याओं का हल हैं।
पर्व सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 20 अप्रैल को मरीन लाइंस स्थित पाटकर हॉल में सुबह 9.30 बजे भक्तामर महा महोत्सव का शानदार आयोजन किया जा रहा है।इसका आयोजन फाउंडेशन के ट्रस्टी ममता एस सुराणा,मधुर एस सुराणा द्वारा किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में भक्तामर का हमारे जीवन में कितना ज्यादा प्रभाव पड़ता है, कौन से श्लोक का प्रभाव क्या होता है, किस तरह से भक्तामर का जाप हमारे जीवन की दिशा और दशा बदल सकता है,के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
कार्यक्रम में भक्तामर हीलिंग की अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ डॉ मंजू जैन,हीलर डॉ अनीश जैन जो कि गर्भ संस्कार के प्रणेता व डॉ सोनल जायसवाल जाप कराने हेतु नागपुर से आ रहे है। भाव भक्ति पूर्ण भक्तांमर के गीतों से संगीतकार बाहुबली कार्यक्रम को भक्तिमय करेंगे। फाउंडेशन ने सभी से उपस्थित रहने की अपील की हैं।
इतना अवश्य याद रखे की आपने इस स्तोत्र को जीवन मे उतार लिया तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी व कभी पीछे मुड़कर नही देखेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें