लक्ष्मी लीला मेरेडीयन में श्री ऋषभ - पार्श्व जिनालय का शिलास्थापन

कोठारी परिवार द्वारा किया जा रहा निर्माण


मुंबई :-
मातुश्री लक्ष्मीदेवी आसुलालजी कोठारी परिवार द्वारा लक्ष्मी लीला मेरेडीयन में श्री ऋषभ - पार्श्व जिनालय का शिलास्थापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

गोरेगांव (वेस्ट) के यशवंत नगर में गुरुवार 1 मई को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम कोठारी परिवार के परमोपकारी श्री चंद्र धर्मचक्र तप प्रभावक परम पूज्य आचार्य श्री विजय जगवल्लभ सूरीश्वरजी म.सा., आचार्य श्री विजय जयसुंदर सूरीश्वरजी म.सा.आचार्य श्री विजय मुक्तिवल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.आदि विशाल श्रमण-श्रमणी की निश्रा में संपन्न होगा।

कार्यक्रम के बाद साधर्मिक भक्ति रखी गई हैं।मातुश्री लक्ष्मीदेवी आसुलालजी कोठारी परिवार ने सभी से लाभ लेने की विनंती की हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी