मुंबई से जौनपुर तक चले वंदे भारत ट्रेन

शिवसेना (शिंदे सेना) की रेल मंत्री से मांग


भायंदर :-
मुंबई और आसपास के शहरों में बड़ी संख्या में जौनपुर के लोग रहते हैं।पर्याप्त रेल सुविधा नहीं होने के कारण वहां के लोगों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जौनपुर के लोगों की लंबित मांग को देखते हुए शिवसेना, मीरा भायंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने शिवसेना सांसद नरेश मस्के के साथ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अरविंद मिश्रा को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन देकर वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की। 

पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेल मंत्री के नाम महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि राजस्थान जाने वाली ट्रेनों के भी भायंदर स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की। महाप्रबंधक के साथ की गई बैठक में उन्होंने मीरा रोड स्टेशन तथा भायंदर स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधाओं की भी चर्चा की। इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष राजू भोईर तथा कपिल परमार भी उपस्थित थे।

इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि जौनपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलने से जौनपुर के साथ-साथ निकटवर्ती जिलों में रहने वाले लाखों मुंबई वासियों को फायदा होगा। वर्तमान में जौनपुर के लिए सीधी तीव्र और आधुनिक रेल सेवा का अभाव है। जो ट्रेन हैं , उनसे यात्रा करने पर 28 से 30 घंटे लगते हैं। विशेष कर त्योहार और छुट्टियों के मौसम में टिकट मिलना अत्यंत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या और वाराणसी के बीच स्थित जौनपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी