गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी को चातुर्मास हेतु जावरा श्रीसंघ की जोरशोर से विनती
36 सदस्यों के दल ने की मुलाकात
जावरा (ब्रजेश बोहरा) :- दादा गुरुदेव प्रातः स्मरणीय परम पूज्य श्री विजय राजेंद्र सुरिश्वरजी महाराजा के प्रशिष्य युगप्रभाचार्य श्री विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी महाराजा के वर्तमान पट्टधर जैनाचार्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. से जावरा संघ ने इस साल का चातुर्मास देने की जोरदार विनंती की हैं।
श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के नवनियुक्त उर्जावान अध्यक्ष अजीत चत्तर के नेतृत्व मे 36 सदस्यों के दल ने गुरूभगवंतो के दर्शन वंदन कर जावरा चातुर्मास हेतु जोरशोर से भावभरी विनंती खेड़ा भीडभांजन पार्श्वनाथ जैन देरासर में की।
इस अवसर पर जावरा श्रीसंघ के अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतिलाल दसेडा, विजय,महेंद्र, सुरेश,अशोक , प्रकाश,धर्मेंद्र कोलन सहित मध्यप्रदेश महिला परिषद अध्यक्षा सारिका कोलन व ट्रस्टी एवं अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद पदाधिकारीगण की उपस्थिती रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें