गच्छाधिपति जयंतसेन सूरीश्वरजी की आठवीं वार्षिक पुण्य सप्तमी पर धार्मिक अनुष्ठान
निपुणरत्नजी करेंगे निश्रा प्रदान
जीवन जैन/ नागदा
नाडियाद :- पुण्य सम्राट युग प्रभावकाचार्य श्री विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी म सा के शिष्य व त्रिस्तुतिक समुदाय के गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म. सा. व आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती व जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक,प्रवचनकार मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी म. सा. आदि ठाणा अहमदाबाद से मुंबई की ओर विहार करते17 अप्रैल को गुजरात के नडियाद शहर मे विराजमान रहेगे ।
निपुणरत्नजी 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक श्री राजेंद्र सूरि जैन ज्ञान मन्दिर, लक्ष्मी टाकिज के पास, स्टेशन रोड,आणंद नगर में विराजमान रहेंगे।20 अप्रैल को मुनिराज श्री आणंद नगर मे अपने गुरूदेव श्री पुण्य सम्राट युगप्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा की 8 वी वार्षिक पुण्यसप्तमी पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम मे निश्रा प्रदान करेगे। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया की मुनिराज श्री का 2025 का चातुर्मास गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा आदि ठाणा के साथ मुंबई के खेतवाड़ी में होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें