जिनकुशल विहारधाम व रुमादेवी फाउंडेशन क्राफ्ट सेंटर का उद्घाटन
प्रकाश फाउंडेशन का कार्यक्रम
सांचोर :- विभिन्न सेवा कार्यों में सक्रिय संस्था प्रकाश फाउंडेशन द्वारा रुमादेवी फाउंडेशन क्राफ्ट सेंटर व जिनकुशल विहारधाम के भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है।क्राफ्ट सेंटर से महिलाओं को रोजगार व अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा।
फाउंडेशन के प्रकाश कानूनगो ने बताया कि शुक्रवार,25 को सेंटर व भवन का उद्घाटन सुबह 8.00 बजे से परम पूज्य खरतर गच्छाधिपति आचार्य गुरुदेव श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त राष्ट्रपति अवार्ड विजेता सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. रुमादेवी करेगी।
इसी दिन गुरुदेव की उपस्थिति में परमात्मा श्री विमलनाथजी, गुरु गौतमरवामी एवं दादा गुरुदेव जिनकुशल सूरीजी की दर्शनीय प्रतिमाजी की स्थापना व विहारधाम का उद्घाटन होगा।इसका निर्माण साध्वी श्री रतनमाला श्रीजी म.सा.के आशीर्वाद व डॉ. साध्वी श्री विद्युतप्रभा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से हुआ है। कार्यक्रम स्थल रुमादेवी फाउंडेशन क्राफ्ट सेंटर साँचोर-बाडमेर हाइवे, मांगता (राजस्थान) हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें