चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक लाभान्वित
दादी परिवार का आयोजन
भायंदर :- सामाजिक संस्था दादी परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तृतीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। यह आयोजन मनोज सुभाष गोयल की पुण्य स्मृति में था।
भायंदर (पश्चिम) स्थित कपोल वाड़ी में आयोजित शिविर में आखों की जांच करके जरूरतमंद को चश्मा, दवा के अलावा बी.पी चेक अप, शुगर, पल्स, सीबीसी आदि निशुल्क किया गया। शिविर में डॉ. रोहित मोदी एवं गुरुकृपा अस्पताल मिरारोड के डॉक्टरो एवं सहयोगी स्टाफ द्वारा सेवा दी गयी थी। इस आयोजन में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, विधायक नरेंद्र मेहता,भाजपा 145 मिरा-भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास, भाजपा जिल्हा अध्यक्ष किशोर शर्मा,सीए विठ्ठल नावंधर, संदीप चिरानिया, सुरेश खंडेलवाल, अमीत पंसारी, संदीप पिपलीया आदि मौजूद थे। यह कार्यक्रम राखी गोरव घुवलेवाला, रानू सुदीप जैन, सुदीप जैन एवं अंकित जैन के मार्गदर्शन में हुआ।
उपस्थित मेहमानों का स्वागत संस्था अध्यक्ष सीए हरीश अग्रवाल ने स्वागत करते हुए इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे।ऐसे सफल बनाने में सूर्यप्रकाश झुनझुनवाला कमल बगडीया, कोमल अग्रवाल, भगवान चौधरी, महावीर जैन, पवन गोयनका, श्रीकिशन बांगड ने शशी लोहीया, राजेश अग्रवाल, मनोज बगडीया, बृजलाल बंग, प्रमोद जाजोदीया, शंकरलाल शर्मा, मुकेश झुनझुनवाला आदि का सहयोग रहा। आभार महेन्द्र रूंगटा ने व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें