"माँ और पिता खुशहाली का आधार" पर केंद्रित काव्य प्रतियोगिता के परिणाम घोषित"
महिदपुर के जवाहर डोसी प्रथम, नागदा की महिमा सक्सेना को द्वितीय और गोपाल सुन्हरे को तृतीय पुरस्कार
नागदा :- अखिल भारतीय साहित्य परिषद तथा अभिव्यक्ति विचार मंच के संयुक्त संयोजन में 1 मिनट के रिकॉर्डड वीडियो के रूप में " माँ और पिता खुशहाली का आधार " विषय पर नगर के प्रबुद्ध जनों से प्रविष्टि आमंत्रित की गई थी. जिसके परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए.
अभिव्यक्ति अध्यक्ष प्रफुल्ल शुक्ला तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद स्थानीय इकाई महामंत्री अशोक शर्मा मृदुल ने बताया कि परिषद के प्रान्त प्रमुख त्रिपुरारी शर्मा के मार्ग दर्शन में संस्था के विशेष आयोजन ' कुटुंब प्रबोधन ' के विषयअंतर्गत प्रतिभागियों ने अपना वीडियो मंच के पदाधिकारियों को निर्धारित वट्सअप नंबर पर प्रेषित किए थे।भोपाल, इंदौर और उज्जैन के साहित्यकारों के निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम पुरस्कार के लिए महिदपुर के वरिष्ठ साहित्यकार जवाहर डोसी पीयूष की रचना को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना।द्वितीय पुरस्कार के लिए नागदा की हिंदी शिक्षिका महिमा सक्सेना तथा तृतीय पुरस्कार के लिए गोपाल सुनहरे (नागदा )का चयन किया गया.
विशिष्ट भागीदारी पुरस्कार के लिए बड़नगर के हीरा लाल सत्संगी,नागदा के सुन्दर लाल जोशी, ग्राम लसुड़िया खेमा ग्राम खाचरोद से सत्यनारायण उपाध्याय, नागदा से छात्रा वंशिका भदौरिया और राकेश कुमार मिश्र की रचनाओं का चयन किया गया है।इसके अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अजय सिंह शेखावत, सुमित सिंह और अमित सिंह कुशवाह का चयन किया गया है.
विजेताओं को अप्रेल माह में होने वाले मंच के वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।शुक्ला और मृदुल ने बताया कि चयनित और श्रेष्ठ वीडियो के विजेताओं को वार्षिक समारोह में उनकी रचना का पाठ करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें