गच्छाधिपति आचार्य अभयदेव सूरीश्वरजी का 77वां जन्मोत्सव
26 अप्रेल को अभय गुण गुंजन कार्यक्रम
भायंदर :- श्री तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक, पालीताणा व श्री शंखेश्वर तीर्थ के विकास प्रेरक व देशभर में अनेक तीर्थों के प्रेरणास्त्रोत ऐसे परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा.का 77वां जन्मोत्सव भायंदर में मनाया जाएगा।
आचार्य श्री विजय राम सूरीश्वरजी जैन ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ जिनालय,सुदामा टॉवर के प्रांगण में 26 अप्रेल को यह आयोजन सुबह 9 बजे से श्री योगरत्न विजयजी म. सा., श्री जिनरत्न विजयजी म. सा.आदि ठाणा के अलावा गच्छाधिपति की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी श्री वसंतप्रभा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में होगा।कार्यक्रम में जैन,अजैन डॉक्टरों के सम्मान के अलावा जीवदया,साधर्मिक के कार्य होंगे।दोपहर को शैलेश भवन में समूह सामायिक का आयोजन किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें