खोड़ में श्री सच्चियाय माताजी मंदिर का निर्माण

रवि संचेती फाउण्डेशन करेगा 14 मई को भूमिपूजन


खोड़
 :- ओसवाल वंश की कुलदेवी व जन जन की आस्था का केंद्र एसी श्री सच्चियाय माताजी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन श्री वल्लभ समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न आचार्य श्री चिदानंद सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में बुधवार,14 मई को होगा।

रवि संचेती फाउंडेशन द्वारा इस मंदिर का निर्माण स्व.श्री लालचंदजी सी. संचेती की पावन स्मृति में बनाया जा रहा हैं।सुबह 8 बजे से बड़े रावले के पास,मेन बाजार में होनेवाले शिलान्यास समारोह के अवसर पर सायरबेन एल. सचेती, अशोक एल. संचेती ,मदन एल. संचेती, रवि एल. संचेती, ऐहान रवि संचेती ने लोगों से उपस्थित रहने की व साधार्मिक भक्ति का लाभ लेने की विनंती की हैं ।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी