समाज व संस्था हित में भरत परमार ने वरकाणा चुनाव से नाम वापस लिया

समाज मे चुनाव प्रथा बंद कर योग्य व्यक्ति को चुनकर बैठाएं :-  प्रदीप राठौड़

सेलो एमडी प्रदीप बदामिया व रानी स्टेशन जैन संघ के अध्यक्ष भरत राठौड के रहे विषेश प्रयास


वरकाणा :- 
- श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय, वरकाणा के चुनाव मे भरत परमार ने अध्यक्ष पद के दावेदारी से समाज व संस्था हित मे अपना नाम वापस ले लिया है।इसके लिए सेलो के एमडी प्रदीप राठौड़ व रानी स्टेशन जैन संघ के अध्यक्ष भरत राठौड ने सक्रिय भूमिका निभाई थी।

 इस अवसर पर बाली जैन संघ के अध्यक्ष व श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बाबूलाल भूरमलजी मंडलेचा का हार पहनाकर स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए परमार ने कहा कि सभी के साथ मिलकर समाज व संस्था के लिए सेवा करेंगे। श्री रानी जैन संघ व समाज के कर्णधारो ने दोनो उम्मीदवारो का भव्य स्वागत किया व बधाई दी।

प्रदीप राठौड़ ने कहा की समाज में चुनाव प्रथा बंद होनी चाहिए व योग्य व्यक्ति को योग्य स्थान पर बैठाकर समाज व संस्था हित में सेवा करने का मौका देना चाहिए तभी समाज की का विकास होगा और दिशा मिलेगी। इस निर्णय का उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत किया व संस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम