वर्षीतप प्रारंभ करने का दिन 2 अप्रैल 2024
वर्षीतप प्रारंभ करने का दिन 2 अप्रैल 2024
भगवान आदिनाथ का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक - चैत्र वदि अष्टमी!
रीतू जैन
जिनको भी वर्षीतप प्रारंभ करना है वो विधिनुसार प्रभु ऋषभ के जन्म व दीक्षा कल्याणक वाले दिन से ही वर्षीतप प्रारंभ करे।आने वाली 15 मार्च 2023 को प्रभु आदिनाथ का जन्म व दीक्षा कल्याणक है।आप सभी इस दिन से वर्षीतप प्रारंभ कर सकते है। वर्षीतप में अपने शारीरिक सामर्थ्य के अनुसार एक दिन उपवास, आयंबिल, एकासना और दूसरे दिन पारणा इस प्रकार तप की आराधना होती है।
पारणे में बीयासना भी कर सकते है और खुला भी रख सकते है।तपस्या आरंभ करने से पूर्व इस बात का पूर्ण ध्यान रखा जाता है कि प्रति मास की चौदस को उपवास करना आवश्यक होता है। इस प्रकार का वर्षीतप करीबन 13 मास और दस दिन का हो जाता है। उपवास में केवल गरम पानी का सेवन किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें