निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम 26 मई को

भोला भैरव भक्ति फाउन्डेशन का कार्यक्रम


भायंदर :-
भोला भैरव भक्ति फाउन्डेशन की और से निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।यह पहले आओ - पहले पाओ होगा।इसमें रजिस्ट्रेशन करके आना अनिवार्य है।

फाउंडेशन के मुकेश मेहता व किरण मेहता ने बताया कि रविवार 26 मई को भायंदर (वेस्ट)स्थित राजस्थान हॉल में होनेवाले कार्यक्रम के लिए फॉर्म भरना अनिवार्य हैं।फोर्म वितरण 11 मई से दि. 20 मई तक सुबह 9.00 से दोपहर 1 बजे तक दर्शन ग्राफिक्स, दुकान नं. 1, प्रथमेश बिल्डींग, मधु हॉस्पीटल की गली, नीयर अमर डेरी, 60 फीट क्रोस रोड, भायंदर (वेस्ट) से ले सकते है।

मेहता ने कहा कि नीचे दिये गये स्कुलों के बच्चों को ही निःशुल्क (फ्री) नोट बुक दी जाएगी जिसमें (1) मीरा-भाईंदर महानगर पालिका स्कुल (सभी शाखाएँ) ( (2) भाईंदर सेकेन्ड्ररी हाई स्कुल (3) होलीक्रोस स्कुल (4) जे. एच. पोद्दार हाई स्कुल सुबोध विद्यालय स्कुल (9) सेन्ट. विनसेंट डी पोल स्कुल (10) सेन्ट.झेवीअर हाई स्कुल (5) डिसल्वा हाई स्कुल (6) मंजुला विद्यालय हाई स्कुल (7) निर्मला निकेतन हाई स्कुल (8) (11) मेट्रीक हाई स्कुल (12) कारमल लाईट हाई स्कुल (13) रुबिना ऐकेडमी स्कुल (14) डोन बास्को हाई स्कुल (15) अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाई स्कुल(16) रॉजनिल प्री-प्राईमरी स्कुल (17) माउन्ट मेरी स्कुल (18) न्यु रॉयल इंग्लिश स्कुल (19) आदर्श विद्या मंदिर, राई  इन सभी स्कुल वाले छात्रों को ही नोटबुक दी जायेगी एवं मध्यवर्ग के सभी स्कुलों के छात्राओं को निःशुल्क नोटबुक दि जाएगी।

उन्होंने कहा कि फॉर्म लेने के लिए ऑरिजनल रीजल्ट की कॉपी या हॉल टिकीट एवं प्रति फॉर्म Rs. 10/- लेकर आएं।कक्षा 1st से B.com तक को लांग नोटबुक 6 Book दी जायेगी।अधिक जानकारी के लिए मुकेश मेहता 9819191137,हितेश सिरोया 8898354336, वैभव मोदी 9819896773, किरण मेहता 9820667413  से संपर्क करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम