ऋषभ जल मंदिर प्याऊ का शुभारंभ

रजतचंद्र विजयजी की प्रेरणा से श्री शंखेश्वर पुरम् तीर्थ पर सुविधा


 बदनावर :
- श्री शंखेश्वर पुरम् तीर्थ पर  पूर्णिमा महोत्सव के शुभ अवसर पर तपति गर्मी में राहत के लिए परोपकार सम्राट आचार्यदेव के सुशिष्य बंधु बेलडी़ की प्रेरणा से स्व.  मिश्रीलालजी ओरा की पुण्य स्मृति में कुसुमदेवी कैलाशचंदजी ओरा परिवार बड़नगर द्वारा लाभ लेकर गुरु ऋषभ जल मंदिर का शुभारंभ किया गया हैं। 

इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मेहता, तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी नरेंद्रजी मोदी, लाला काका, मैनेजिंग ट्रस्टी कैलाशजी औरा बड़नगर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में धन्नालालजी बोराणा, व्यवस्थापक विजय जैन,संजय सोनी के साथ ही अनेकों गुरुभक्त उपस्थित थे। पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर पूजन एवं दर्शन करने वाले यात्रियों का बड़ी संख्या में तीर्थ पर आगमन रहा । मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.की पावन प्रेरणा से इस पूर्णिमा के आयोजन का लाभ गहरी बहन गजराजजी हीरानी परिवार उमरगांव गुजरात द्वारा लिया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप