नागदा के श्याम मंदिर में श्री बालाजी बाबोसा की स्थापना

वार्षिकोत्सव के साथ प्रतिमा का अनावरण व महाभिषेक किया

जीवन जैन


नागदा (मध्यप्रदेश) :-
हरसाल की तरह गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित नवीन श्याम मंदिर का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। इस साल वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा भगवान बाबोसा के भव्य चल समारोह एवं प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया। श्याम परिवार के पंकज नामदेव ने बताया भगवान बाबोसा चुरू नरेश की स्थापना नवीन श्याम मंदिर में की गई हैं तथा अब मंदिर को श्री श्याम बाबोसा मंदिर के नाम से जाना जाएगा। 

भगवान बालाजी के वरदान के शक्ति स्वरूप में श्री बालाजी बाबोसा की 4 फीट ऊंची अति सुंदर प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गई जिसका अनावरण दिल्ली से पधारी परम आराधिका श्री मंजू बाईसा ने किया। ज्ञात हो बालाजी बाबोसा की महिमा के ऊपर नागदा के भजन प्रवाहक दिलीप सिसोदिया दिलबर 600 से अधिक भजन लिख चुके हैं। उन्होंने बताया की चूरु नरेश बाबोसा की परम आराधिका मंजू बाईसा है जिन्हें बाबोसा के परम अनुग्रह से जनहित के लिए वचन सिद्धि प्राप्त है। 

उन्होंने बताया कि मंजू बाईसा ने भारत भर में 6000 से अधिक धार्मिक मूर्तियां स्थापित करवाई व डेढ़ सौ से अधिक बालाजी बाबोसा के मंदिर की स्थापना की है। मध्य प्रदेश का प्रथम मंदिर नागदा में बना। प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर प्रातः 8:00 भैरव धाम महिदपुर रोड से भव्य चल समारोह हुआ। इस अवसर पर कलश यात्रा के साथ जगह जगह यात्रा का स्वागत कर लोगों ने आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं को निशुल्क बालाजी बाबोसा की तस्वीर मूर्ति पुस्तकें एवं स्टीकर भेंट स्वरूप दिए गए। कलश यात्रा का समापन गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित मंदिर पर हुआ जहां प्रतिमा अनावरण एवं प्रतिष्ठा के बाद श्री हनुमानजी एवं श्याम बाबा के भजनों के साथ महा आरती हुई। मेन रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। 

प्रतिष्ठा महोत्सव में मुम्बई , हैदराबाद , दिल्ली सहित देशभर से भक्तगण के अलावा पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, डॉ. तेज बहादुर सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश गहलोत, नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन, मुंबई के बाबोसा भक्त प्रकाश कोठारी,  दीपक कोठारी, धीरज बोथरा, भरत जांगिड़, मंदिर समिति के पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा, महेंद्र शर्मा, श्याम प्रेमी पंकज नामदेव, मुकेश मोहता, पंडित भुवनेश्वर शर्मा, पंकज अग्रवाल, पंडित राघवेंद्र वल्लभ व्यास, निलेश मेहता, सत्यनारायण जोशी, मंजू शर्मा, राधा पांचाल, वर्षा मेहता आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहे।

 मुंबई राजस्थान की ओर से नगर के जीवनलाल जैन ने मंजू बाईसा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी निलेश मेहता ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम