25 हजार से ज्यादा लोगों की उम्मीद महाराणा प्रताप जयंती पर

 सुप्रसिद्ध गायक छोटूसिंह रावणा मचायेंगे धूम

प्रताप के वंशजों को भी निमंत्रण


भायंदर :-
श्री महाराणा प्रताप एकता मंच (मुंबई) द्वारा भायंदर में 4 जून को महाराणा प्रताप जयंती के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। मंच पिछले 20 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। 21वें वर्ष में महाराणा प्रताप जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों से की जा रही है व कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में रविवार को मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दौलत सिंह भाटी, संरक्षक उमरावसिंह ओस्तवाल, राजेंद्र मित्तल ने विस्तृत जानकारी दी.

 मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि इस वर्ष भायंदर (पूर्व) के इंद्रलोक परिसर में स्थित बालासाहेब ठाकरे मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। समारोह में मेवाड़ कुंवर व महाराणा प्रताप के वंसज लक्ष्य राज सिंह, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, क्षत्रिय युवक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सहित कई मान्यवरों को आमंत्रित किया गया है. राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावणा महाराणा प्रताप पर लोकगीत प्रस्तुत करेंगे।कार्यक्रम में 25 हजार से ज्यादा श्रोताओं तथा समाज के लोगों की उपस्थिति का अनुमान है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम