अरिहा को जर्मनी से भारत लाने विशाल रैली निकाली
तीन हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल
भायंदर :- देढ़ साल की अरिहा शाह को जर्मन सरकार से मुक्त करवाकर वापस भारत लाने की मांग के साथ भायंदर में "भारत की बेटी बचाओ"महारैली का आयोजन किया गया।लोगो का हुजूम अरिहा के लिए सड़कों पर उतर गया।
भायंदर(वेस्ट) के बावन जिनालय से शुरू हुई रैली में परम पूज्य आचार्य श्री विमलप्रभ सूरीश्वरजी म.सा.,मुनि विनय विजयजी, मुनि विनम्र विजयजी, मुनि विश्रुत विजयजी आदि ठाणा के साथ साध्वीजी व स्वामीनारायण (वड़ताल) संप्रदाय के नारायण चरण स्वामीजी विशेष रूप से उपस्थित थे।अग्रवाल ग्राउंड में हुई विशाल सभा को संबोधित करते हुए अहिरा को जल्द से जल्द छुड़ाने की मांग भारत सरकार से की।जर्मनी से लाइव जुड़े अहिरा के माता पिता भावेश व धरा शाह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले।भारत मे इसे लेकर प्रयासरत यतीन शाह ने विस्तार से जानकारी दी व कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हमे शीघ्र अहिरा के भारत आने की उम्मीद है।
मंच संचालक ललित परमार ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि ये हिटलर की तानाशाही,देखो आज भी जिंदा है,ना दुनिया कुछ पहल करती,न जर्मनी भी शर्मिंदा है,न बच्ची के, न मात पिता के दिखते है इन्हें आंसू,मानव का अधिकार छीने,वो कानून अंधा है|संगीतकार विक्की डी पारेख,अनीश राठौड़,जैनम वारिया, भाविक शाह,हर्षित शाह,सीए देवांश दोशी,पारस गड़ा ने संगीतमय प्रस्तुति दी।संचालन शासन शाह ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें