आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल का टाटा कंसल्टेंसी से समझौता
ग्लोबल हेड की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
पुना :- दक्षिण कोरिया के साथ सफल वर्चुअल कार्यक्रम के बाद शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल (एसवीवीएस) ने टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज ( Tata Consultancy Services : TCS) के साथ विद्द्यार्थीयों के लिए प्रोधोगिकी कार्यक्रमों के लिए समझौता किया हैं।
स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर चिकागो से जॉन डी चिआरा (Global goIT Head, TCS),स्कूल के अध्यक्ष सुभाष परमार,ग्लोबल गोआयटी विशेषज्ञ अदाम हार्टले,के अलावा प्रीति शिंदे,सुरजीत चौधरी,अजीत भोईर,निखिल पट्टनशेट्टी के स्कूल के ट्रस्टी विजय रांका,सुरेश परमार,पुखराज संघवी,सुरेश मूथा,राजू मूथा व स्कूल की प्रिंसिपल मानसी मारूलकर,डॉ प्राची चौधरी के साथ अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें