यात्रियों की समस्याओं को लेकर डीआरएम से मिला यूथ फोरम का प्रतिनिधिमंडल
भायंदर स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र पूरा हो
मुंबई :- युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम) के प्रतिनिधि मंडल ने पश्चिम रेलवे,मुंबई डिवीज़न के प्रबंधक (DRM) नीरज वर्मा से मुलाकात कर मीरा भायंदर रेलवे की समस्याओं को लेकर चर्चा की।
फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि मुंबई स्थित कार्यालय में फोरम ने उन्हें दिए ज्ञापन में भायंदर (वेस्ट) स्टेशन के पास मनपा द्वारा हो रहे सौंदर्यीकरण को शीघ्र पूरा कराए। पिछले कई वर्षों से इस सौंदर्यीकरण काम की वजह से यात्रियों को भी परेशानी हो रही हैं व ट्रैफिक समस्या भी बढ़ रही हैं।दोपहर में 1.30की भायंदर लोकल को मुंबई सेंट्रल स्टेशन के बाद के स्टेशनों पर रोकने की मांग की।
जैन ने कहा कि संस्था पश्चिम रेलवे के साथ काम करने को इछुक हैं।उन्होंने उपरोक्त समस्याओं पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस अवसर पर फोरम के उपाध्यक्ष अतुल गोयल,राहुल यादव भी उपस्थित थे।गोयल ने भी कहा कि लायंस क्लब पश्चिम रेलवे के साथ काम करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें