प्रधानमंत्री ट्रॉफी के लिए चुना गया भायंदर का सेंट विंसेंट स्कूल

 हर स्कूल में अनिवार्य हो स्काउट गाइड :- ममता मोराईस


भायंदर :-
केंद्र सरकार को स्काउट गाइड गतिविधि को फिर से हर स्कूल के लिए अनिवार्य करना चाहिए।इससे विद्द्यार्थीयों को शारीरिक,मानसिक व सामाजिक काम करने का मौका मिलेगा।यह आज के मोबाइल युग मे अत्यंत महत्वपूर्ण है।उपरोक्त विचार प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट विंसेंट डी स्कूल की प्रिंसिपल व गाइड कैम्पेन ममता मोराईस ने व्यक्त किये।

भायंदर रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे, युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम),भारतीय रेल प्रवासी एंड वेलफ़ेयर असोसिएशन के साथ आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। ज्ञात हो केंद्र सरकार द्वारा सभी विभागों के लिए स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया था।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक भारथी राजवीर के मार्गदर्शन में सफाई व जागरूकता  अभियान चलाया गया।स्काउट गाइड के विद्द्यार्थीयों ने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

मोराईस ने बताया कि उनके स्कूल के स्काउट गाइड (कल्पना चावला गाइड यूनिट) का चुनाव प्रधानमंत्री ट्रॉफी के लिए हुआ हैं जो दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी।यह शहर के लिए गर्व की बात हैं। स्कूल ने मीरा भायंदर महानगरपालिका के साथ मिलकर उत्तन बीच पर सफाई अभियान, इंटरनेशनल पीस डे पर रक्तदान शिविर के अलावा नेत्रदान, दंत चिकित्सा शिविर के आयोजन के अलावा चित्रकला प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था,जिसमें विद्द्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।डर नरपतसिंह राजपूत ने दांतों की देखभाल व इंफीगो ऑय केअर ने आंखों की देखभाल के बारे में जानकारी दी।

स्कूल को  हाल ही में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने राज भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में स्काउट गाइड में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया था।स्कूल समय समय पर वृक्षारोपण के अलावा पर्यावरण, प्लास्टिक के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम