टू व्हीलर गैराज एसोसिएशन ने परवाना फी बढ़ाने का किया विरोध

500 रुपये से 10000 रुपये हुआ  परवाना फी

मीरा भायंदर महानगरपालिका का यह निर्णय निश्चित ही अन्यायकारी हैं,और इसे शीघ्र वापस लिया जाना चाहिए।


भाईंदर :-
मीरा-भाईंदर टू व्हीलर गैराज एसोसिएशन ने मनपा द्वारा लगाये जा रहे परवाना फी को कम करने की मांग की है। इस संदर्भ में एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भागदौड़ कर रहे है लेकिन फिलहाल कोई सकारात्मक परिणाम निकलता दिख नही रहा है।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मीरा-भाईंदर महानगरपालिका ने शहर में कार्यरत सभी 2 और 4 व्हीलर गैराज का वार्षिक परवाना शुल्क 500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया था।

मीरा-भाईंदर में  2 और 4 व्हीलर गैराज को मिलाकर लगभग 300 से अधिक गैराज होंगे। वर्ष 2018 तक मनपा सभी प्रकार के गैराज से सलाना 500 रुपये परवाना शुल्क लेती थी लेकिन 2018 में मनपा ने एक प्रस्ताव पारित कर इसे सीधे 20 गुना बढ़ाते हुए 10 हजार रुपये कर दिया। तभी ये गैराज एसोसिएशन इस वृद्धि के खिलाफ लड़ रहा है। विगत 2 वर्ष कोरोना के कारण यह लड़ाई कमजोर पड़ गयी। लेकिन अब फिर से एसोसिएशन ने परवाना शुल्क कम करवाने की कवायद शुरू कर दी है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष असगर अली ने बताया कि मुंबई जैसे शहर में जब 500 रुपये परवाना शुल्क लिया जाता है तब मीरा-भाईंदर में 10 हजार रुपये लेना हमारे साथ अन्याय है। अली ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास से भेंट की है। उन्होंने इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख अपनाने का आश्वासन दिया है।

कोरोना ने कमर तोड़ दी हैं

मीरा-भाईंदर में लगभग 200 टू व्हीलर और 100 फोर व्हीलर गैराज है। असगर अली कहते है कि फोर व्हीलर गैराज वालो को 10 हजार रुपये का परवाना शुल्क भारी नही पड़ता लेकिन 2 व्हीलर वालो के लिए यह राशि बड़ी है। कोरोना ने इस व्यवसाय की पहले से ही कमर तोड़ रखी है।







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम