तेंदुए की तलाश में भूमिका निभानेवाले कर्मचारी सम्मानित
तेंदूए की तलाश में निभाई भूमिका
भायंदर :-मीरा भायंदर महानगर पालिका की महापौर ज्योत्सना हसनाले एवं आयुक्त दिलीप ढोले ने तेंदुआ की तलाशी अभियान में वन विभाग के साथ सराहनीय कार्य करने वाले दमकल कर्मियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष राकेश शाह, सदन के नेता प्रशांत दलवी आदि उपस्थित थे।
7 फरवरी को सुबह करीब साढ़े सात बजे भाईदर के पश्चिम के पास जय अंबे नगर झुग्गी बस्ती के पास एक पेड़ में तेंदुआ दिखा। बाद में इलाके में आरपीएफ कर्मियों ने उसके लापता होने की सूचना दी। पुलिस और मीरा भायंदर महानगर पालिका दमकल विभाग के दो दिन के अथक प्रयास के बाद बुधवार सुबह आरपीएफ कर्मियों को आररपीएफ बैरेक क्षेत्र के एक नाले में तेंदुआ मिला, जिसे पकड़ने में सफलता मिली।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. प्रकाश शकर बिराई, स्टेशन अधिकारी अल्पेश जगन्नाथ साखे, डावसन हाबिल ढोल्या उप स्टेशन अधिकारी, फायरमैन राकेश सीताराम अम्बे, राकेश बाबूराव शोसाले, संतोष मोहन गीते, प्रशाल आकुश गुरव यंत्रचालक, संतोष नकुल पाटिल फायरमैन, रोहित बाबूराव पाटिल फायरमैन, संजय यवंत राहा फायरमैन, मुकर रघुनाथ सुपे,सभी स्वास्थ्य विभाग के अस्थायी कर्मचारी, सचिन शंकर निमला रेलवे कर्मचारी, एस. एस चौहान वन रक्षक, दहिसर, आर. बी केंद्रे वन रक्षक, बोरीवली, सोनू यादव व अन्य समाजसेवीयों ने तेंदुआ तलाशी अभियान में सराहनीय कार्य किया। मेयर और कमिश्नर ने उनका अभिनंदन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें