निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

 165 लोग लाभान्वित

युथ फोरम - गेलेक्सी हॉस्पिटल - शताब्दी गौरव - ब्लेस्ड फ़ॉर एवर का आयोजन


भायंदर :-
स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व गेलेक्सी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे 150 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए।

मीरारोड (ईस्ट) के कानकिया रोड पर स्थित गेलेक्सी हॉस्पिटल में आयोजित शिविर में डॉ दिलीप पटेल,डॉ पी पी कामवानी,डॉ आशना पाटिल,डॉ नरपतसिंह राजपूत, डॉ सतीश नाइक,डॉ रोहित सिंह,डॉ बिलसी मित्तल,डॉ अमित वाघ, डॉ उमेश सिंह, डर रुमन मल्लिक,डॉ भारती भमभानिया, इंफीगो ऑय केअर हॉस्पिटल, डॉ शाज़िया खान,डॉ वरुण बंसल,डॉ जगदीश भवानी,डॉ तेजस देशपांडे,डॉ राजेश तिवारी, डॉ गोपाल पी,डॉ प्रतीक टिबड़ेवाल,डॉ दत्तगुरु कुलकर्णी, डॉ योगेश शुक्ला,डॉ मित्तल पटेल ने सेवाएं दी।

इस अवसर पर गेलेक्सी डायबिटीज क्लीनिक की शुरुआत की गई जो डायबिटीज को लेकर जागरूकता फैलाएगा।उपस्थित सभी डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर फोरम की महासचिव निर्मला माखीजा,डॉ श्वेता वाघ ने सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन,हॉस्पिटल की प्रबंधक आरती रायचुरा व हॉस्पिटल ने मेहनत की।फोरम के दीपक जैन ने बताया कि अपने अभियान के तहत और कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।शिविर के सह सहयोगी ब्लेस्ड फ़ॉर एवर,शताब्दी गौरव,  ,सूरजप्रकाश,व लायंस क्लब ऑफ मुंबई महानगर थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम