नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जोधपुर मंडल में कुछ ट्रेनें प्रभावित

 कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी


मुंबई :-
उत्तर पश्चिम रेलवे में जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर खंड पर मेड़ता रोड-खरिया खानगढ़ स्टेशनों के बीच पैच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त/आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी या परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्त ट्रेनें:

1. 15, 16 और 22 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22737 सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

2. 18, 20 और 25 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें:

1. ट्रेन संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर रणथम्‍भौर एक्सप्रेस 17 से 24 फरवरी, 2022 तक जोधपुर-जयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

2. ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर रणथम्‍भौर एक्सप्रेस 18 से 25 फरवरी, 2022 तक जोधपुर-जयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

1. 19 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-फुलेरा-डेगाना के रास्ते चलेगी।

2. 21 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19028 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेगाना-फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ के रास्ते चलेगी।

3. 24 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22673 भगत की कोठी-मन्नारगुडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भगत की कोठी-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा के रास्‍ते चलेगी।

4. 21 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22674 मन्नारगुडी-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जं-भगत की कोठी के रास्ते चलेगी।

5. 17 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 20813 पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-अजमेर-मारवाड़ जं-जोधपुर के रास्ते चलेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप