कुंडलपुर में पंचकल्याणक महोत्सव 12 फरवरी से

आदिनाथ भगवान की प्रतिष्ठा

मध्यप्रदेश सरकार करेगी पूर्ण सहयोग


भोपाल :-
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुंडलगिरी, कुंडलपुर (दमोह) में 12 से 22 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाले पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

सखलेचा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तो कम हो चुका है, लेकिन फिर भी महामारी के इस दौर में हमें सभी सावधानियों के साथ कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाना है। मध्यप्रदेश सरकार कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेगी। दमोह की पटेरा तहसील के कुंडलपर में श्री बड़े बाबाजी आदिनाथ भगवान का नागर शैली, स्थापत्यकला द्वारा भव्य मंदिर के निर्माण के पश्चात पंचकल्याणक एवं वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव का आयोजन 12 से 22 फरवरी तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संपूर्ण देश भर से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन एवं समिति के अन्य पदाधिकारीगण और अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप