श्री सुमतीनाथ जैन मंदिर की 22वी वर्षगांठ

विविध महापूजन व अढ़ार अभिषेक महोत्सव


गोवा :-
मडगांव नगर स्थित श्री सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रतिष्ठा की 22 वी वर्षगांठ के अवसर पर श्री गौतम स्वामी महापूजन सह अढार अभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

संघ के तत्वावधान में 14 फरवरी को श्री गौतम स्वामी महापूजन,दोपहर में अढार अभिषेक व रात्री में एक शाम दादा सुमतिनाथ के नाम तथा 15 फरवरी को प्रभातिया,ध्वजा का वरघोड़ा,सत्तरभेदी पूजन व जिन मंदिर पर लोढ़ा परिवार द्वारा विजय मुहूर्त में ध्वजारोहण किया गया। ज्ञात हो मंदिर का निर्माण राजस्थान दीपक परम पूज्य आचार्य श्री विजय सुशीलसूरीश्वरजी  म. सा. के शुभ आशीर्वाद एवं युग दृष्टा, राष्ट्रसंतपरम पूज्य आचार्य श्रीमद् पद्मसागर सुरीवरजी म. सा. की शुभ निश्रा एवं सिरोही (राज.) निवासी शासनरत्न मनोजकुमार बाबूलालजी हरण के प्रेरणामय मार्गदर्शन में हुआ था। सम्पूर्ण गोवा राज्य में यह एकमात्र शिखरबंदी जिनालय हैं। जिनालय की बाईसवी वर्षगांठ के अवसर पर बाईसवी ध्वजा चढ़ाने का लाभ श्री संघ की आज्ञा से खोड,हाल मुंबई निवासी प्रवीणकुमार रतनचंदजी लोढ़ा परिवार को मिला।महोत्सव के विधि विधान योगेश जैन व संगीत की रमझट रामलाल एंड पार्टी ने जमायी। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम